पहली बारिश में ही खुली व्यवस्था की पोल

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बारिश की शुरूआत में भी सरकारी तैयारियों की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 09:17 PM (IST)
पहली बारिश में ही खुली व्यवस्था की पोल
पहली बारिश में ही खुली व्यवस्था की पोल

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : बारिश की शुरूआत में भी सरकारी तैयारियों की पोल खुल दी है। नगर में जहां सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से लोगों को आवागमन नारकीय हो गया है वहीं सरकारी कार्यालयों के परिसर में जल निकासी की सही व्यवस्था न होने से जलजमाव की समस्या पैदा हो गई। बारिश के चलते नगर के शाहनिन्दा से तहसील मुख्यालय आने वाली मुख्य सड़क पर जगह जगह कीचड़ व गड्ढों में गंदे पानी का जमाव हो गया है। इससे होकर आने जाने वाले लोगों के कपड़े वाहनों से या चलने पर कीचड़ पड़ने से खराब हो जा रहे हैं। यही हाल तहसील मुख्यालय से दाउदपुर मोड़ तक जाने वाली सड़क का है। जफरपुरा से लेकर वकीलबाड़ी, अग्रसेन तिराहा, डिग्री कालेज होते अदिलाबाद चौराहा तक पटरियों व सड़क में बने गड्ढों में जल जमाव से आवागमन काफी नारकीय हो गया है। तहसील परिसर स्थित लेखपाल व चपरासी कक्ष के सामने तथा ब्लाक परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय के सामने व सचिवों के कक्ष के पास जल जमाव की समस्या से लोगों को उन कार्यालयों तक जाना काफी मुश्किल हो जा रहा है।

बारिश ने बिगाड़ी सड़क की सूरत

जासं, रेवतीपुर : दो साल से निर्माणाधीन ताड़ीघाट-बारा मार्ग की हालत पहले दिन की बारिश में ही खराब हो गयी जिससे लोगों का इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उतरौली से सुहवल तक पूरी सड़क कीचड़ से भर गई है। रेवतीपुर बाबा ढाबा से यूनियन बैंक तक इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। पकड़ी मोड़ से सुहवल तक जो सड़क के किनारे मिट्टी डाली गयी है वह बारिश होने से सड़क पर आ जा रही है जिससे सड़क कीचड़ से सन गया है। बारिश से पहले लोग धूल उड़ने से परेशान नजर आ रहे थे। अब लोगों को बरसात में सड़क की हालत और खराब होने का भय सता रहा है। सड़क निर्माण की धीमी गति और लापरवाही से लोगों में आक्रोश पनप रहा है।

chat bot
आपका साथी