खुली नाली दे रही हादसे को दावत

गाजीपुर ददरीघाट कालोनी की नालियां खुली होने के कारण आए दिन हादसे को दावत दे रही हैं। बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं जबकि कुछ समाप्त होने वाली हैं। ऐसे में बच्चों के साइकिल चलाते समय उनके नालियों में गिरने का खतरा बढ़ जाता है। कई बार तो बच्चे गिर का घायल हो चुके हैं। इस संबंध में मोहल्लेवासियों का कहना है कि नाली खुली होने के कारण बाहर के कचरे भी गिरते रहते हैं जिससे सफाई होने के बाद जल्द ही नाली भर जाती है। साथ ही उसमें गिरने से बच्चों के घायल होने की आशंका बनी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 08:47 PM (IST)
खुली नाली दे रही हादसे को दावत
खुली नाली दे रही हादसे को दावत

जासं, गाजीपुर : ददरीघाट कालोनी की नालियां खुली होने के कारण आए दिन हादसे को दावत दे रही हैं। बच्चों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं जबकि कुछ समाप्त होने वाली हैं। ऐसे में बच्चों के साइकिल चलाते समय उनके नालियों में गिरने का खतरा बढ़ गया है। कई बार तो बच्चे गिर का घायल हो चुके हैं। इस संबंध में मोहल्लेवासियों का कहना है कि नाली खुली होने के कारण बाहर के कचरे भी गिरते रहते हैं जिससे सफाई होने के बाद जल्द ही नाली भर जाती है।

chat bot
आपका साथी