मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर होंगी आनलाइन प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता गाजीपुर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जनपद में उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:46 PM (IST)
मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर होंगी आनलाइन प्रतियोगिताएं
मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर होंगी आनलाइन प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जनपद में उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले में विभिन्न आयोजन होंगे। स्कूल व शैक्षिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण के लिए लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता विषय पर विभिन्न गतिविधियां संचालित होंगी। मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, माकपोल, ड्राइंग और क्विज आदि प्रतियोगिता आनलाइन आयोजित किए जाएंगे।

एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि 25 जनवरी को 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में शारीरिक दूरी सहित अन्य बचाव के लिए निर्देश दिया गया है। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराते हुए डीवीडी एडीएम कार्यालय में भेजे जाएंगे ताकि उसे डीइओ पोर्टल पर अपलोड कराया जा सके।

-------------------

तहसील में लगा लाखों का वाटर कूलर खराब

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : कासिमाबाद तहसील परिसर में फरियादियों व तहसील कर्मियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए पांच अक्टूबर 2017 को तत्कालीन सांसद भरत सिंह ने वाटर कूलर लगवाया था, जो प्रशासन की उदासीनता के चलते खराब पड़ा है। इससे तहसील में आने वाले वादकारी और अधिवक्ता पानी की तलाश में दर-दर भटकने पर मजबूर हो जाते हैं। जिले के महत्वपूर्ण तहसीलों में स्थान रखने वाले कासिमाबाद में लाखों रुपये की लागत से आरओ प्यूरीफायर, वाटर कूलर लगवाया था, लेकिन लगाने के कुछ महीने के बाद ही खराब हो गया। यहां के अधिवक्ताओं संजय तिवारी, संतोष कुमार, ओमप्रकाश श्रीवास्तव व चंद्रशेखर पांडेय ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए वाटर कूलर को शीघ्र दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि शीघ्र ही वाटर कूलर को ठीक करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी