मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के पास बुधवार की रात करीब सवा दो बजे पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ में शहर कोतवाली क्षेत्र के गोड़ा देहाती निवासी 25 हजार का इनामी बदमाश ओमप्रकाश ¨बद उर्फ बख्शी हत्थे चढ़ गया। जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने के बाद वह गिरफ्त में आया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर ¨सह रात में ही मौके पर पहुंचे और घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाए। जहां हालत गंभीर होने पर अगले दिन उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पकड़ गए बदमाश के पास से चोरी की बाइक, एक मोबाइल, एक पिस्टल , दो मैगजीन, तीन ¨जदा कारतूस, तीन खोखा व एक मिस गोली बरामद हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:42 PM (IST)
मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार
मुठभेड़ में इनामी बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

जासं, सैदपुर (गाजीपुर): खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के पास बुधवार की रात करीब सवा दो बजे पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ में शहर कोतवाली क्षेत्र के गोड़ा देहाती निवासी 25 हजार का इनामी बदमाश ओमप्रकाश ¨बद उर्फ बख्शी हत्थे चढ़ गया। उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने के बाद वह गिरफ्त में आया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर ¨सह रात में ही मौके पर पहुंचे और घायल बदमाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाए। जहां हालत गंभीर होने पर अगले दिन उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पकड़ गए बदमाश के पास से चोरी की बाइक, एक मोबाइल, एक पिस्टल, दो मैगजीन, तीन ¨जदा कारतूस, तीन खोखे व एक मिस गोली बरामद हुई।

बहरियाबाद थानाध्यक्ष जयचंद भारती रात करीब दो बजे हमराहियों के साथ प्यारेपुर कुटी के पास वाहन चे¨कग कर रहे थे। उसी दौरान बहरियाबाद की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए। शक होने पर उन्होंने रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फाय¨रग करते हुए आगे निकल गए। बदमाशों को भागता देख पीछा करने के साथ ही उन्होंने खानपुर थानाध्यक्ष बलवान ¨सह व क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्वनाथ यादव को भी जानकारी दी। जो बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे। पुलिस पर फाय¨रग की सूचना पर वे हरकत में आए और उचौरी के पास सैदपुर-भीमापार रोड पर घेराबंदी कर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे। कुछ ही देर में आते दिखाई दिए तो टीम के सदस्य उन्हें रोके। पकड़े जाने के डर से बदमाश चलती बाइक से कूदकर फाय¨रग करते हुए भागने लगे। इस पर थानाध्यक्ष बलवान ¨सह ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर झोंका तो इनामी बदमाश ओमप्रकाश उर्फ बख्शी के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। रात के पहर गोली चलने की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। ---

शहर कोतवाली में ही 18 मुकदमे

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश पर हत्या, लूट समेत दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें केवल शहर कोतवाली में ही 18 मामले हैं। गाजीपुर के अतिररिक्त आजमगढ़ व बलिया के विभिन्न थानों में भी तमाम मुकदमे दर्ज हैं। एक हत्या, छह लूट, दो गैंगस्टर मामले शामिल है। इसके अलावा फरार बदमाश नंदगंज थाना क्षत्र के रामपुर बंतरा गांव निवासी आशीष पासवान पुत्र जीऊत पासवान व आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी रामजन्म भी शातिर अपराधी है। उनकी भी तलाश की जा रही है। --- फोरेंसिक टीम पहुंची

मुठभेड़ के बाद भोर में फोरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मौके पर पड़े बाइक, पिस्टल, खोखा व ¨जदा कारतूस बरामद किए। हालांकि ओस के चलते संभवत: बाइक व पिस्टल पर पड़े निशान धुल चुके थे। --- रात में शुरू हुई पुलिस कार्रवाई भोर तक चली

तीनों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे। पुलिस को इसकी भनक लग गई। क्षेत्राधिकारी तेजवीर ¨सह पुलिस कप्तान को सूचना देकर सभी थानों को अलर्ट कर दिए। पुलिस जगह-जगह चे¨कग शुरू कर दी। खानपुर, सादात, बहरियाबाद, सैदपुर के अलावा नंदगंज, शादियाबाद व अन्य थाने की पुलिस भी रात भर चौकन्ना थी। --- भाजपा नेता के साथ पहुंचे ग्रामीण

उचौरी निवासी भाजपा नेता संतोष चौहान के साथ कुछ ग्रामीण रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मामला जाना और काफी देर तक वहीं रुके रहे। पुलिस अपनी कार्रवाई में मशगूल रही। --- कुख्यात अपराधी है बख्शी

बख्शी कुख्यात अपराधी है। उसके हत्या, लूट समेत कई मामलों को अंजाम दिया है। गोली लगने के बाद सैदपुर अस्पताल में उसके चेहरे पर कोई गुरेज नहीं था। करीब पांच फीट चार इंच लंबा बख्शी छरहरे बदन का है। पुलिस को देखने के बाद वह गोली चलाते हुए भाग रहा था। उसके पैर में गोली लगी तो उसकी पिस्टल गिर गई और वह पुलिस गिरफ्त में आ गया। शेष दो बदमाश घटनास्थल से उत्तर स्थित चहारदीवारी फांदकर भाग निकले।

chat bot
आपका साथी