राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अब 30 तक प्रवेश

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र में स्नातक-स्नातकोत्तर डिप्लोमा-पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:11 PM (IST)
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अब 30 तक प्रवेश
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अब 30 तक प्रवेश

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र में स्नातक-स्नातकोत्तर, डिप्लोमा-पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक कर दी गई है। केंद्र के समन्वयक डा. शिवकुमार ने बताया कि कोविड-19 के कारण विलंबित सत्र व आनलाइन,दूरस्थ शिक्षा के प्रति कामकाजी व नियमित शिक्षार्थियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय से एमए गृह विज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, उर्दू, पत्रकारिता, शिक्षा शास्त्र, समाज कार्य, इतिहास आदि विषयों की अत्यधिक मांग है। 15 से अधिक विषयों जैसे संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, भूगोल आदि से एकल विषय की अध्ययन की सुविधा भी उपलब्ध है। द्वितीय वर्ष या द्वितीय सेमेस्टर में प्रोन्नत सभी शिक्षार्थी 30 अक्टूबर तक अपना प्रवेश अनिवार्य रूप से आनलाइन माध्यम से कराकर आवेदन पत्र महाविद्यालय स्थित अध्ययन केंद्र पर सभी संलग्न अपनों के साथ दो प्रतियों में जमा कर दें। आगे बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया आनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही है। अध्ययन केंद्र पर संचालित विभिन्न रोजगार एवं व्यवसाय परक पाठ्यक्रमों जैसे निर्देशन एवं परामर्श, योग, खाद्य एवं पोषण, पत्रकारिता एवं जनसंचार, स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण, अनुवाद एवं रचनात्मक रचनात्मक लेखन, मानवाधिकार, फैशन डिजाइनिग में पीजी डिप्लोमा -डिप्लोमा, प्रमाण पत्र के द्वारा अतिरिक्त ज्ञान एवं कौशल विकास अर्जित कर सकते हैं। ये पाठ्यक्रम उनको रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्ति में अत्यंत सहायक हैं।

chat bot
आपका साथी