अब आनलाइन खाद्य पदार्थ जाचेंगे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

ृजांच प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए गुरुवार को जिला अभिहित ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 06:10 PM (IST)
अब आनलाइन खाद्य पदार्थ जाचेंगे खाद्य सुरक्षा अधिकारी
अब आनलाइन खाद्य पदार्थ जाचेंगे खाद्य सुरक्षा अधिकारी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जांच प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए गुरुवार को जिला अभिहित अधिकारी अजीत मिश्र ने जनपद में तैनात पांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी को टैबलेट का वितरण किया। जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि अब लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आन लाइन हो गई है, इसी के साथ जांच के दौरान लिए जाने वाले नमूना भी तुरंत वही

आनलाइन कर दिया जाएगा । अब एफएसओ (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) क्षेत्र में कहां हैं इसकी रिपोर्ट तुरंत जिला अभिहित, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व एफएसएसएआई (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एथारिटी आफ इंडिया) कार्यालय को सीधे मिल जाएगी । इससे कार्य प्रणाली में सुधार आएगा। दुकानदार अपने जिम्मेदारियों के प्रति और जवाबदेह बनेगा। इस प्रक्रिया का आने वाले समय में आम उपभोक्ता को सीधे लाभ मिलेगा । इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, श्रीराम यादव, अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, राजीव कुमार, गोपाल चंद आदि थे।

chat bot
आपका साथी