विकास भवन को छोड़ जिले में एक भी रेन वाटर हार्वेस्टिग नहीं

जागरण संवाददाता गाजीपुर शासन के निर्देश पर जल संचयन के लिए सर्वे टीम को विकास भवन को छ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:05 AM (IST)
विकास भवन को छोड़ जिले में एक भी रेन वाटर हार्वेस्टिग नहीं
विकास भवन को छोड़ जिले में एक भी रेन वाटर हार्वेस्टिग नहीं

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : शासन के निर्देश पर जल संचयन के लिए सर्वे टीम को विकास भवन को छोड़ जिले के एक भी सरकारी व अ‌र्द्ध सरकारी कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिग नहीं मिला, जबकि शासन का निर्देश था कि प्रत्येक सरकारी व अ‌र्द्ध सरकारी कार्यालय पर जल संचयन के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिग प्रणाली हो। बहरहाल, अब इसे शासन की प्राथमिकता में शामिल करने के बाद सर्वे का कार्य काफी तेजी से चल रहा है और ब्लाक स्तर पर सरकारी भवनों की सूची बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री द्वारा इसका संज्ञान लेने के पश्चात जल शक्ति मंडी डा. महेंद्र सिंह ने समस्त शासकीय, अ‌र्द्धशासकीय भवनों तथा स्कूल-कालेजों के भवनों में अनिवार्य रूप से रेन वाटर हार्वेस्टिग प्रणाली की स्थापना का निर्देश दिया है। इसके जिले में लघु सिचाई विभाग के अधिशासी व सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इसके तहत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी भवनों का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान सभी से इस प्रणाली को स्थापित करने के लिए बताया जा रहा है। इसके बाद गांव-गांव सभी को इस बारे में जागरूक किया जाएगा जिससे कृषक भी जल संचयन कर सकें। लघु सिचाई विभाग के सहायक अभियंता रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से जिले के सभी 16 ब्लाकों में सर्वे का काम किया जा रहा है। ब्लाक के अनुसार इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। यहां से आवश्यक निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---

बड़े भवन व कालोनियों का भी होगा सर्वे

: लघु सिचाई विभाग के अवर अभियंता राजकुमार रंजन ने बताया कि सरकारी व अ‌र्द्धसरकारी भवनों के अलावा कालोनियों व बड़े-बड़े विल्डिगों का भी सर्वे किया जा रहा है। नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में सरकारी आवासों, कालोनियों आदि में इस प्रणाली को स्थापित की जाएगी। शासन की ओर से अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी