चार घंटे का मेगा ब्लाक, बाइपास होकर गुजरे वाहन

जागरण संवाददाता दुल्लहपुर (गाजीपुर ) स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के पास धंस रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:05 PM (IST)
चार घंटे का मेगा ब्लाक, बाइपास होकर गुजरे वाहन
चार घंटे का मेगा ब्लाक, बाइपास होकर गुजरे वाहन

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर ) : स्थानीय रेलवे स्टेशन के उत्तरी केबिन के पास धंस रही लूप लाइन रेल की पटरी को ऊंचा करने के लिए रविवार को दिन के 10 से दो बजे तक मेगा ब्लाक लिया गया था। इससे लोगों को काफी असुविधा हुई। हालांकि गाजीपुरजाने वाले जलालाबाद मोड़ से अमारी होकर वाहनों को गुजारा गया।

हनुमानगढ़ी से अमारी होकर आजमगढ के तरफ जाने वाले वाहनों को गुजारा गया। बाजार में आने वाले लोगों को काफी असुविधा हुई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओम प्रकाश दुबे ने बताया कि पटरी को बदलने के लिए चार घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया था लेकिन दो पहिया वाहनों को छोड़कर बड़े वाहनों को जलालाबाद चौराहे से गाजीपुर की तरफ भेजा गया। रेलवे क्रासिग के बगल से ही हनुमानगढ़ी रोड से आजमगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों को अमारी गेट होते हुए भेजा गया।

chat bot
आपका साथी