पुलिस प्रशासन की लापरवाही, रोजाना लगता है जाम

कासिमाबाद चौराहे व ब्लाक मुख्यालय के पास बाजार में पुलिस प्रशासन की लापरवाही से आएदिन जाम लगने से लोगों में आक्रोश है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:45 PM (IST)
पुलिस प्रशासन की लापरवाही, रोजाना लगता है जाम
पुलिस प्रशासन की लापरवाही, रोजाना लगता है जाम

जागरण संवाददाता, कासिमाबाद (गाजीपुर) : कासिमाबाद चौराहे व ब्लाक मुख्यालय के पास बाजार में पुलिस प्रशासन की लापरवाही से आएदिन जाम लगने से लोगों में आक्रोश है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ठोस उपाय नहीं कर रहा है । ऐसी ही स्थिति प्रतिदिन देखने को मिलती है। इसका मुख्य कारण चौराहे व बाजार में जगह - जगह पटरियों पर अतिक्रमण है ।

चौराहे से होकर गुजर रहे गाजीपुर - रसड़ा व मुहम्मदाबाद - मऊ मुख्य सड़क पर चारो तरफ बीच पटरियों पर ठेले व खोमचे वालों का कब्जा रहता है। बेतरतीब वाहन खड़ा रहने के कारण भारी वाहन आने पर जाम की समस्या हो जाती है । अधिकारियों की ओर से संज्ञान न लिया जाना लोगों के समझ में नहीं आ रहा है । सबसे ज्यादा परेशानी रसड़ा रोड पर कासिमाबाद थाने से ब्लॉक मुख्यालय तक होती है । इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन ज्यादा है जिसके कारण सबसे ज्यादा जाम इसी रोड पर लगता है । यही नहीं चौराहे पर पुलिस की पिकेट में तैनात पुलिसकर्मी भी भी जाम हटवाने के बजाय मूकदर्शक बन बैठे रहते हैं । बार - बार जाम की समस्या से परेशान ग्रमीणों संजीव सिंह, संतोष गुप्ता, सरोज गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, अनुज गुप्ता व मनोज गुप्ता आदि ने बताया कि पूर्व में कई बार इस मामले को उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के समक्ष उठाया गया, लेकिन कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत करा दिया गया, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। चेतावनी दी कि अगर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करके जाम की समस्या से निजात नहीं दिलाया गया तो वे लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी