बिना तिरपाल से ढके ढोयी जा रही ट्रैक्टर पर मिट्टी

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) नगर एवं ग्रामीण इलाके में मिट्टी खनन का कार्य जोरशोर से हो रहा है। मिट्टी ढुलाई के दौरान पूरे रास्ते गिरने से उससे उड़ने वाली धूल लोगों को परेशान करके रख दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:02 PM (IST)
बिना तिरपाल से ढके ढोयी जा रही ट्रैक्टर पर मिट्टी
बिना तिरपाल से ढके ढोयी जा रही ट्रैक्टर पर मिट्टी

जासं, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर एवं ग्रामीण इलाके में मिट्टी खनन का कार्य जोरशोर से हो रहा है। मिट्टी ढुलाई के दौरान पूरे रास्ते गिरने से उससे उड़ने वाली धूल लोगों को परेशान करके रख दे रही है। नगर से सटे महादेवा मोड़ से बच्छलपुर गंगा तट जाने वाली सड़क, हाटा रोड, सलेमपुर मोड़ से नवापुरा मोड़ होते हरिबल्लमपुर जाने वाली सड़क के अलावा करीब प्रत्येक सड़कों पर दिन हो या रात खनन में लगे लोग ट्रैक्टर ट्राली से निश्चित जगह पर मिट्टी गिरवाने का कार्य करते दिख जा रहे हैं। इस कार्य में प्रशासन की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है। खुलेआम नियम विरूद्ध अवैध खनन होने के बावजूद तहसील के आला अधिकारी या पुलिस अधिकारी हाथों पर हाथ धरे बैठे रह रहे हैं।

chat bot
आपका साथी