प्रवासी मजदूर गांवों व बाजारों में ढूंढ रहे काम

जासं खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के बाजारों में बाहर से आए प्रवासी श्रमिक काम की तलाश में भटक रहे हैं। बाहर से खाली हाथ लौटे कामगारों के लिए परिवार का पेट पालना और बिना काम का बैठना मुश्किल हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:04 PM (IST)
प्रवासी मजदूर गांवों व बाजारों में ढूंढ रहे काम
प्रवासी मजदूर गांवों व बाजारों में ढूंढ रहे काम

जासं, खानपुर (गाजीपुर): क्षेत्र के बाजारों में बाहर से आए प्रवासी श्रमिक काम की तलाश में भटक रहे हैं। बाहर से खाली हाथ लौटे कामगारों के लिए परिवार का पेट पालना और बिना काम का बैठना मुश्किल हो रहा है। खानपुर, बिहारीगंज, सिधौना, गौरी, बहेरी आदि बाजारों में दुकानदारों के पास प्रतिदिन काम ढूंढने की तलाश में श्रमिक पहुंच रहे हैं। शहरों से पलायन कर गांव लौटे बेल्डर, कारपेंटर, मार्वल और टाइल्स मेकेनिक, एसी-़िफ्रज मेकेनिक, सिलाई करने वाले श्रमिकों को अपने हुनर और कौशल के आधार काम नहीं मिल पाने के कारण दर दर भटक रहे हैं। कई कामगार अपने मोबाइल नंबर दुकानों, बाजारों और गांव के ठेकेदारों के पास छोड़ रहे हैं ताकि काम मिलते ही सूचित करें। कंपनियों और कारखानों में काम करने वालों के लिए भी खेत खलिहानों में अभी काम नहीं मिल पा रहा है। गृह निर्माण कार्य धीरे धीरे शुरू होने से अधिकांश श्रमिक दिहाड़ी तौर पर अपने कौशल के विपरीत मजदूरी का काम करने पर मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी