लिखित आश्वासन पर काम पर लौटे मीटर रीडर

एन साफ्ट कंपनी के एजीएम मुरलीधरन के लिखित आश्वासन पर मीटर।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:39 PM (IST)
लिखित आश्वासन पर काम पर लौटे मीटर रीडर
लिखित आश्वासन पर काम पर लौटे मीटर रीडर

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : एन साफ्ट कंपनी के एजीएम मुरलीधरन के लिखित आश्वासन पर मीटर रीडर पांच दिनों से चल रहे हड़ताल को समाप्त कर काम पर लौट आए हैं। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम लालदरवाजा मनीष कुमार का मीटर रीडरों संग जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह विद्युत मजदूर पंचायत के नेतृत्व में घेराव किया गया। इसमें पिछले दो माह का रीडरों का वेतन बकाया एवं एन साफ्ट कंपनी द्वारा मीटर रीडरों से ली गई 15000 की डीडी धनराशि वापस को लेकर चर्चा की गई।

जिला संरक्षक शिवदर्शन सिंह ने बताया कि अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने संगठन के पदाधिकारियों के कड़े तेवरों को देखते हुए तत्काल कंपनी के एजीएम मुरलीधरन से फोन पर वार्ता की। बताया कि संगठन की मुख्य मांग है कि कंपनी द्वारा मीटर रीडरों की डीडी नवंबर तक वापस कर दी जाय। इस पर एनसाफ्ट कंपनी के एजीएम मुरलीधरन ने लिखित आश्वासन दिया कि मीटर रीडरों की 15 हजार रुपये की डीडी नवंबर तक उनको वापस कर दी जाएगी। घेराव करने में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अरविद कुशवाहा, जिला मंत्री विजयशंकर राय, मीटर रीडर संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी, विष्णु राय, संजय यादव, प्रवीण सिंह, चंद्रहास सिंह, अरविद राम, वेदांत तिवारी, तेजस्व राज, बिलिग सुपरवाइजर शशिकांत भारती आदि थे।

chat bot
आपका साथी