चिकित्सा शिविर में जांच कर वितरित हुई दवा

जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर): स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन शाखा बहरियाबाद के तत्वावधान में मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:24 PM (IST)
चिकित्सा शिविर में जांच कर वितरित हुई दवा
चिकित्सा शिविर में जांच कर वितरित हुई दवा

जासं, बहरियाबाद (गाजीपुर): स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन शाखा बहरियाबाद के तत्वावधान में मंगलवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों को परामर्श व दवाएं वितरित की गई। वाराणसी के फिजिशियन व उदर एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डा. संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने जांचकर दवाएं वितरित किया। शुभारंभ ब्रांच प्रमुख व निरंकारी मिशन के ज्ञान प्रचारक अमित सहाय ने सुमिरन करा कर किया। चिकित्सकों की टीम में डा. संतोष कुमार यादव, डा. आकाश ¨सह, डा. शुभम शिल्पकार व चंदन यादव रहे। शिविर को सफल बनाने में संत निरंकारी मंडल यूनिट बहरियाबाद के सेवादल के संचालक शिवकुमार एवं संचालिका बबिता कन्नौजिया के नेतृत्व में सेवादल के जवानों ने भरपूर योगदान दिया। रोगियों व रोगियों के साथ आए लोगों का सेवादल के जवानों ने पूरे दिन भरपूर सेवा किया। इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक नंदू राम, श्याम लाल गुप्ता, बेचन राम, शैलेश गुप्ता, मनोज कन्नौजिया, धर्मेन्द्र कुमार, आशीष कुमार, नीतू गुप्ता, राजेंद्र कुमार, रामसूरत आदि मौजूद थे। इस अवसर पर अल्पाहार, प्याऊ, साइकिल स्टैंड आदि की भी व्यवस्था रही।

chat bot
आपका साथी