अवकाश के बाद भी खुले रहे कई स्कूल

जासं खानपुर (गाजीपुर) शासनादेश को धता बताते हुए क्षेत्र के अधिकांश नर्सरी और कान्वेंट स्कूल खुले रहे। बारिश में भींगते हुए नौनिहाल अपने स्कूलों में पहुचे थे।मौसम बिभाग की चेतावनी के बाद शिक्षा बिभाग ने जनपद में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। बच्चों को कामधेनु की तरह इस्तेमाल करने वाले थानाक्षेत्र में उग आए तमाम स्कूलों ने फीस वसूली और एडमिशन की मारामारी के लिए अपने अपने स्कूलों को खोलकर भारी बारिश में भी बच्चों को स्कूल बुलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:02 PM (IST)
अवकाश के बाद भी खुले रहे कई स्कूल
अवकाश के बाद भी खुले रहे कई स्कूल

जासं, खानपुर (गाजीपुर) : प्रशासन के आदेश को धता बताते हुए क्षेत्र के अधिकांश नर्सरी और कान्वेंट स्कूल बंदी के बाद भी खुले रहे। बारिश में भींगते हुए नौनिहाल अपने स्कूलों में पहुंचे थे। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिक्षा विभाग ने जनपद में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। बच्चों को कामधेनु की तरह इस्तेमाल करने वाले थानाक्षेत्र में उग आए तमाम स्कूलों ने फीस वसूली और एडमिशन की मारामारी के लिए अपने-अपने स्कूलों को खोलकर भारी बारिश में भी बच्चों को स्कूल बुलाया। नायकडीह, अनौनी, बिहारीगंज, खानपुर व सिधौना के बाजारों में बच्चों को स्कूल छोड़ने आये अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधकों की इस मनमानी पर नाराजगी जाहिर किया। खानपुर के अभिभावक जयप्रकाश सिंह और अमेहता के वीरेंद्र यादव कहते हैं कि इन प्राइवेट स्कूलों पर सरकार और प्रशासन का कोई दबाव आदेश और अनुशासन काम नहीं करता। प्रबंधक मनमाने ढंग से अपने परिवहन, फीस, ड्रेस, छुट्टी व पढ़ाई के नियम खुद बनाते और चलाते हैं।

chat bot
आपका साथी