चिकित्सा अधीक्षक समेत कई कर्मी रहे गैरहाजिर

जासं खानपुर (गाजीपुर) क्षेत्र के अनौनी गांव स्थित पीएचसी पर गुरुवार को फार्मासिस्ट राजनाथ वार्ड ब्वाय व एएनएम को छोड़कर चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य स्टाफ गायब था। दूरदराज से आए मरीज बरामदे में बैठकर कराह रहे थे। बाढ़ प्रभावित गांवों के दर्जन भर महिलाएं बच्चें चिकनगुनिया व बुखार से पीड़ित है। उन्हें बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा। चिकित्सकों के अभाव में मरीजों को नीमहकीमों के यहां इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। वहीं अनौनी पीएचसी भवन में ही संचालित कराये जा रहे आयुर्वेदिक चिकित्सा का हाल भी साप्ताहिक हो गया है। इसमें चिकित्सक सप्ताह में एक दिन ही आते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:49 PM (IST)
चिकित्सा अधीक्षक समेत कई कर्मी रहे गैरहाजिर
चिकित्सा अधीक्षक समेत कई कर्मी रहे गैरहाजिर

जासं, खानपुर (गाजीपुर): क्षेत्र के अनौनी गांव स्थित पीएचसी पर गुरुवार को फार्मासिस्ट राजनाथ, वार्ड ब्वाय व एएनएम को छोड़कर चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य स्टाफ गायब था। दूरदराज से आए मरीज बरामदे में बैठकर कराह रहे थे। बाढ़ प्रभावित गांवों के दर्जन भर महिलाएं, बच्चे चिकनगुनिया व बुखार से पीड़ित हैं। उन्हें बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा। चिकित्सकों के अभाव में मरीजों को नीम-हकीमों के यहां इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। वहीं अनौनी पीएचसी भवन में ही संचालित कराये जा रहे आयुर्वेदिक चिकित्सा का हाल भी साप्ताहिक हो गया है। इसमें चिकित्सक सप्ताह में एक दिन ही आते हैं।

chat bot
आपका साथी