मनिहारी व मुहम्मदाबाद सीएचसी का मूल्यांकन

जागरण संवाददाता गाजीपुर मनिहारी व मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दो सदस्यीय टीम न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 09:03 PM (IST)
मनिहारी व मुहम्मदाबाद सीएचसी का मूल्यांकन
मनिहारी व मुहम्मदाबाद सीएचसी का मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : मनिहारी व मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता को बारीकी से परखा। इसके बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के प्रमुख बिदुओं जैसे-स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, गुणवत्तापूर्ण उपचार आदि का पूरा ख्याल रखने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प कार्यक्रम में चयनित किया जाता है। इसके लिए कई स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन कर अंक दिए जाते हैं।

टीम के सदस्य संतोष सिंह और क्वालिटी मैनेजर डा. प्रियांशी ने बताया कि इसके पूर्व इसी वित्तीय वर्ष में मनिहारी और बाराचवर पीएचसी को आंतरिक मूल्यांकन में क्वालीफाई किया गया था। 70 फीसदी से अधिक का स्कोर आने पर इन्हें कायाकल्प के तहत नामांकित किया गया था और कायाकल्प अवार्ड मिला था। अब सीएचसी स्तर पर टीम के द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम करीब 350 बिदुओं पर वेरीफाई करने का काम कर रही है। इसमें आठ मुख्य बिदुओं में संक्रमण से बचाव, सफाई, बाहरी व्यवस्था, बायोमेडिकल निस्तारण, मरीजों को सुविधा, सहयोगी संस्थाओं का कोआर्डिनेशन आदि शामिल हैं। यदि इन बिदुओं पर असेसमेंट का सत्यापन करते हुए पियर में क्वालीफाई कर जाती है तो एक्सटर्नल असेसमेंट किया जाएगा। उसमें यदि इन सभी बिदुओं पर यह स्वास्थ्य केंद्र अव्वल आ जाता है तब कायाकल्प कार्यक्रम के तहत अवार्ड की घोषणा की जाएगी। टीम के सदस्यों ने बताया कि अवार्ड के चयन के लिए 70 फीसद से ऊपर अंक पाने पर तीन लाख, 85 प्रतिशत से ऊपर आने पर पांच लाख और 90 फीसद से ऊपर अंक पाने पर 10 लाख रुपए का इनाम स्वास्थ्य केंद्रों को प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी