हादसों में एक की मौत, दो लोग घायल

अलग-अलग हादसों में गुरुवार की रात जहां एक की मौत हो गई वहीं शुक्रवार को दो लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:23 PM (IST)
हादसों में एक की मौत, दो लोग घायल
हादसों में एक की मौत, दो लोग घायल

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : अलग-अलग हादसों में गुरुवार की रात जहां एक की मौत हो गई वहीं शुक्रवार को दो लोग घायल हो गए।

दिलदारनगर: मेला देखने बिहार के बक्सर जा रहे थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता (16) की भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से गुरुवार की रात मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। सूचना पाकर स्वजन भी चौकी पहुंचे। चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि राधेश्याम बक्सर मेला देखने के लिए भदौरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आया। ट्रेन आने पर वह पायदान पर बैठ गया और ट्रेन के खुलते ही वह अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के नीचे चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

तेज रफ्तार की वजह से हुए हादसे

जमानियां (गाजीपुर) : स्टेशन बाजार के कांशीराम शहरी आवास के पास शुक्रवार की देर शाम बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक घायल हो गए। चंदौली जनपद के धीना थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी कलीम (23) कोतवाली क्षेत्र के बेटाबर स्थित ससुराल से होकर घर लौट रहा था और डिग्घि गांव निवासी प्रसून राय (35) अपने भतीजे के जन्मदिन में शामिल होने के लिए जमानियां क्षेत्र देवरिया गांव जा रहे थे। शुक्रवार की शाम स्टेशन बाजार के कांशीराम शहरी आवास के सामने दोनों तेज रफ्तार बाइक चालकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में प्रसून राय का दाहिना पैर जख्मी हो गया तो वहीं कलीम के दाहिने पैर का घुटना और पंजा टूट गया। दोनों मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद आवास के सामने लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों के स्वजन को काल कर घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे दोनों के स्वजन निजी साधन से उपचार के लिए किसी निजी अस्पताल में ले गए।

chat bot
आपका साथी