बालिका शिक्षा को लेकर किया जागरूक

क्षेत्र के देवरीबारी (जलालाबाद में गर्ल आइकान टीम ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:12 PM (IST)
बालिका शिक्षा को लेकर किया जागरूक
बालिका शिक्षा को लेकर किया जागरूक

जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के देवरीबारी (जलालाबाद में गर्ल आइकान टीम की ओर से बालिका शिक्षा जागरूकता को लेकर रविवार को कार्यक्रम हुआ। टीम ने नाटक व भाषण के माध्यम से महिला शिक्षा का महत्व बताया। साथ ही समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार, दहेज प्रताड़ना, विधवा विवाह को लेकर जागरूक किया। प्रीति चौहान ने कहा कि एक शिक्षित महिला ही एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती है। आज समाज में महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं है, इसका कारण अशिक्षा है। हम सबको मिलकर शिक्षा को बेहतर बनाना है। जब महिलाएं शिक्षित होंगी तो समाज भी विकसित होगा। ग्राम प्रधान सुनीता देवी, हरिशंकर चौहान, दुर्गविजय चौहान, उदय भान चौहान, आशीष चौहान आदि थे।

chat bot
आपका साथी