एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

क्षेत्र के बरही गांव निवासी राधेश्याम यादव की पत्नी रेनू यादव ने बुधवार।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:24 PM (IST)
एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म
एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

जागरण संवाददाता, मरदह : क्षेत्र के बरही गांव निवासी राधेश्याम यादव की पत्नी रेनू यादव ने बुधवार की शाम एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन ने102 एंबुलेंस सेवा को काल किया। एंबुलेंस 20 मिनट में ही गांव पहुंची गई। गर्भवती के साथ स्वजन अस्पताल जा रहे थे। थोड़ी देर बाद ही महिला को एंबुलेंस में पीड़ा ज्यादा बढ़ गई। चालक दिनेश यादव ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक दिया और इएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) सुनील कुमार यादव ने डिलीवरी किट के माध्यम से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र मरदह में भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी