ट्रेनों के परिचालन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) वाराणसी और बलिया के बीच पैसेंजर ट्रेनों एवं छपर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:19 PM (IST)
ट्रेनों के परिचालन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा पत्रक
ट्रेनों के परिचालन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : वाराणसी और बलिया के बीच पैसेंजर ट्रेनों एवं छपरा लखनऊ एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को संबोधित पत्रक स्टेशन अधीक्षक यूसुफपुर को सौंपा। स्टेशन अधीक्षक अदीप कुमार ने पत्रक मंडल रेल कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया। पार्टी नेता डा. जनक कुशवाहा ने बताया कि लाकडाउन समाप्त होने के बाद अन्य रेल मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया, जबकि इस मार्ग पर एकाध ट्रेन ही चलायी जा रही है। जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों एवं छपरा लखनऊ एक्सप्रेस का परिचालन किया जाए। जैनेश पंकज, अब्दुल हमीद शाह, दिग्विजय गुप्ता, जितेंद्र यादव, जलालुद्दीन अंसारी, इरफान खान, अशोक कुशवाहा, राकेश बिद आदि थे।

chat bot
आपका साथी