विकास संघर्ष समिति ने सौंपा पत्रक

जासं जखनियां (गाजीपुर) स्थानीय कस्बा स्थित तहसील विकास संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जनसमस्याओं को लेकर एक पत्रक खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार को सौंपा। अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के आए दिन बढ़ते मूल्य से बढ़ रही महंगाई कोनियंत्रण करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दाम को घटाकर जीएसटी के दायरे में लाया जाए। वहीं कस्बा के बस स्टैंड से प्राथमिक विद्यालय व सब्जी मंडी से यूनियन बैंक तक सड़क के किनारे बनी नाली के ऊपर अतिक्रमण कोहटाकर नाली की सफाई करवाई जाएं। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए आगामी तीन दिन के अंदर नाली साफ करवाने का आश्वासन दिया। सर्वानंद चौबे अनिल सिंह राजेश सिंह अजयपाठक राजकुमार पांडेय रामप्रवेश पांडेय राममूर्ति कुशवाहा आदि मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 03:49 PM (IST)
विकास संघर्ष समिति ने सौंपा पत्रक
विकास संघर्ष समिति ने सौंपा पत्रक

जागरण संवाददाता, जखनियां (गाजीपुर) : स्थानीय कस्बा स्थित तहसील विकास संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जनसमस्याओं को लेकर एक पत्रक खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार को सौंपा। अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के आए दिन बढ़ते मूल्य से बढ़ रही महंगाई कोनियंत्रण करने के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़े दाम को घटाकर जीएसटी के दायरे में लाया जाए। वहीं कस्बा के बस स्टैंड से प्राथमिक विद्यालय व सब्जी मंडी से यूनियन बैंक तक सड़क के किनारे बनी नाली के ऊपर अतिक्रमण कोहटाकर नाली की सफाई करवाई जाएं। खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए आगामी तीन दिन के अंदर नाली साफ करवाने का आश्वासन दिया। सर्वानंद चौबे, अनिल सिंह, राजेश सिंह, अजय पाठक, राजकुमार पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, राममूर्ति कुशवाहा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी