फरियादियों को सम्मान देते हुए करें अच्छा व्यवहार

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण ने शनिवार को पुलिस ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:39 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:39 PM (IST)
फरियादियों को सम्मान देते हुए करें अच्छा व्यवहार
फरियादियों को सम्मान देते हुए करें अच्छा व्यवहार

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों संग बैठक कर अपराध एवं सावन व मोहर्रम के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाए। हिदायत दी कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी को सम्मान देते हुए उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।

गरीब, असहाय, आशक्त व महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान किया जाए। समस्याओं से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द उसका निस्तारण करें। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्रवाई मौके पर जाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि आगामी त्योहारों के देखते हुए सक्रिय रहें। लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। किसी भी थाना क्षेत्र में कोई आपराधिक वारदात घटित न होने पाए। कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अपराधियों के प्रति नरमी न बरतते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। एसपी को निर्देश दिया कि इसमें लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, एएसपीआरए आरडी चौरसिया, सभी सीओ व थानाध्यक्ष रहे।

chat bot
आपका साथी