अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे मऊ के पूर्व प्रधान

मधुबन थाना क्षेत्र के दरौधा माधवपुर निवासी पूर्व प्रधान ईंट।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 07:09 PM (IST)
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे मऊ के पूर्व प्रधान
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे मऊ के पूर्व प्रधान

जांस,गाजीपुर, मधुबन/चिरैयाकोट (मऊ) : मधुबन थाना क्षेत्र के दरौधा माधवपुर निवासी पूर्व प्रधान ईंट-भट्टा मालिक रामशब्द पटेल का अज्ञात बोलेरो सवार बदमाशों ने बुधवार की सुबह कुंडा कुचाई के पास से अपहरण कर लिया। बदमाशों ने उन्हें गाड़ी में बेहोशी का इंजेक्शन लगा उनका हाथ-पैर बांध दिया। बदमाश प्रधान को मधुबन से उठाकर गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के टड़वा टप्पा गांव ले गए। वहां ट्यूबवेल पर बदमाशों के उतर जाने पर पूर्व प्रधान ने किसी तरह रस्सी खोल बस्ती की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर एसओजी दस्ता व पुलिस टीम पूर्व प्रधान के पास पहुंची और बोलेरो को कब्जे में लेने के साथ ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवननाथ त्रिपाठी चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना पुलिस चौकी पहुंचे और प्रधान से पूछताछ किए।

रामशब्द पटेल अपनी बाइक से कुंडा कुचाई के पास स्थित अपनी बिल्डिग मैटेरियल की दुकान पर सुबह साढ़े सात बजे पहुंचे थे। उसी दौरान वहां मौजूद सफेद बोलेरो सवार बदमाशों ने उनको जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और उनका मोबाइल फोन और बाइक वहीं छोड़कर उन्हें लेकर गाजीपुर की ओर निकल गए। इधर पूर्व प्रधान के अपहरण की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई और पूरे जोन में वाहन चेकिग शुरू कर दी। घटना के कुछ देर बाद ही जनपद के चिरैयाकोट तथा गाजीपुर जनपद की सीमा पर टड़वा टप्पा गांव में अपहृत को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। पूर्व प्रधान से फिरौती के चक्कर में अपहरण करने की बात उभर कर सामने आ रही है। इसमें मधुबन क्षेत्र के ही दो युवकों की भूमिका की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बहरहाल मामले की जांच में जुटी क्षेत्रीय पुलिस के साथ ही स्वाट टीम व एसओजी द्वारा देर शाम तक मामले का राजफाश किए जाने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी