लाभार्थियों को प्रदान की गई आवासों की चाबी

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:13 PM (IST)
लाभार्थियों को प्रदान की गई आवासों की चाबी
लाभार्थियों को प्रदान की गई आवासों की चाबी

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्मित आवास के लाभार्थियों को बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कान्फेंसिग के माध्यम से गृह प्रवेश कालीदास मार्ग से किया गया। प्रदेश के समस्त जनपदों में पांच लाख 51 हजार लाभार्थियों को 6637.72 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का चाबी प्रदान की गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 29881 एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 817 आवास उपबलब्ध कराए गए हैं। कुल मिलाकर अब तक 29144 पात्र परिवारों को आवास आवंटित कर धनराशि उनके खाते में सीधे प्रेषित की गई है। उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों को आवास के साथ-साथ शौचालय, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, वाटर कनेक्शन, मनरेगा से 90 दिनों का रोजगार व स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर स्वरोजगार आदि की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बाल गोविन्द शुक्ल, एवं विभिन्न विकास खण्डों से आए लाभार्थीगण उपस्थित थे। 10 लाभार्थियों को उनके नव निर्मित आवास में गृह प्रवेश हेतु चाबी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में भी उक्त कार्यक्रम में लाभार्थियों को गृह प्रवेश-चाबी वितरण कार्यक्रम ब्लाक प्रमुखों की अध्यक्षता में दी गई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, बाल गोविन्द व संबंधित लाभार्थी रहे। इसमें शकुन्तला देवी, रिकू देवी, तेतरी देवी, मंशा देवी, पुष्पा, पूजा, विमली, मन्ती आदि रहीं। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना था कि देश के प्रत्येक आवास विहीन व्यक्ति के सर पर छत होनी चाहिए। उन्हीं के प्रेरणा व प्रयास से आज उनका सपना साकार हो रहा है। प्रत्येक जररूरत मन्द व आवासहीन व्यक्ति को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी