सावन में नहीं निकाली जाएगी कांवर यात्रा

जागरण संवाददाता सैदपुर (गाजीपुर) मंदिरों के पुजारियों पूजा समितियों व संभ्रांत नागरिकों की शनिवार को स्थानीय कोतवाली में हुई बैठक में छह जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने कहा कि कोई भी कांवर यात्रा नहीं निकाली जाएगी और न ही श्रावण मेला लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:24 PM (IST)
सावन में नहीं निकाली जाएगी कांवर यात्रा
सावन में नहीं निकाली जाएगी कांवर यात्रा

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : मंदिरों के पुजारियों, पूजा समितियों व संभ्रांत नागरिकों की शनिवार को स्थानीय कोतवाली में हुई बैठक में छह जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया गया। क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने कहा कि कोई भी कांवर यात्रा नहीं निकाली जाएगी और न ही श्रावण मेला लगेगा। श्रद्धालु मंदिरों में न जाकर घर पर ही भगवान शिव की उपासना करें। उन्होंने कहा कि शिवमंदिरों में संबंधित पूजा समिति के पांच सदस्य ही सुबह पूजन-अर्चन कर सकेंगे। आम जनता को मंदिर जाने की जरूरत नहीं है। इस वैश्विक महामारी में दो गज दूरी का पालन करना है। कोतवाल रविद्रभूषण मौर्य ने कहा कि मंदिर समिति के लोगों द्वारा पंफलेट छपवाकर बाजार में चस्पा करा दिया जाए ताकि लोग मंदिर न जाएं। घर पर ही पूजा पाठ करें। माइक आदि का उपयोग न करें। पूर्व चेयरमैन राजेंद्र यादव, श्रीवर पांडेय, विजय सेठ, उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक विनीत जायसवाल, अध्यक्ष विकास बरनवाल, पंकज श्रीवास्तव, राजेश मौर्या, मुन्ना सोनकर, लोकनाथ निषाद आदि थे।

chat bot
आपका साथी