पांच मदरसों में होंगी कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं

जिले के पांच मदरसों में कामिल थर्ड ईयर एवं फाजिल सेकेंड ईयर ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:05 PM (IST)
पांच मदरसों में होंगी कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं
पांच मदरसों में होंगी कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिले के पांच मदरसों में कामिल थर्ड ईयर एवं फाजिल सेकेंड ईयर की परीक्षाएं होंगी। इसके लिए मदरसों की सूची मांगी गई है। इसके लिए मदरसा अजीमिया तुलसीपुर, मदरसा मसाकीन बहादुरगंज, मदरसा बहरूल उलूम शादियाबाद, मदरसा करीमियां दिलदारनगर एवं मदरसा इस्लामिया महेशपुर मच्छटी को केंद्र बनाया गया है। इसकी सूची परिषद को भेजी जा चुकी है। इस पांच केंद्रों पर कुल 470 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा की तिथि अभी नहीं आई है। कामिल एवं फाजिल की परीक्षाएं अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकती हैं।

जिले में कुल सहायता प्राप्त 23 मदरसे हैं। मदरसा बोर्ड की सेकेंड्री (मुंशी, मोलवी) एवं सीनियर सेकेंड्री (आलिम) की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते छात्रहित में शासन ने मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सहायता प्राप्त मदरसों में कक्षा मुंशी, मोलवी एवं आलिम के छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा को निरस्त करने के साथ ही कक्षा एक से आठ तक, कक्षा नौ एवं 11 के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने सभी मदरसों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश जारी किया है।

----

: शासन के आदेश से सभी मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को अवगत करा दिया गया है। कामिल (स्नातक) व फाजिल (परास्नातक) के कुल 470 परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी।- प्रभात कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी