प्रशासन की नाक के नीचे चल रहीं जुगाड़ गाड़ियां

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर): यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर भले ही तम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:47 PM (IST)
प्रशासन की नाक के नीचे चल रहीं जुगाड़ गाड़ियां
प्रशासन की नाक के नीचे चल रहीं जुगाड़ गाड़ियां

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर): यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर भले ही तमाम दावे हो रहे हों। यहां तक कि आए दिन अभियान चलाकर वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही हो लेकिन जुगाड़ गाड़ियों ट्राफिक सिस्टम प्रभांिवत हो रहा है। सड़कों पर धड़ल्ले से ये वाहन फर्राटे भर रहे हैं लेकिन किसी की इस पर नजर नहीं पड़ रही है। बगैर पंजीयन व परमिट के दौड़ रहे इन वाहनों से राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।

इन दिनों सड़कों पर ऐसे वाहनों को दौड़ते देखा जा रहा है जो पूरी तरह जुगाड़ व्यवस्था पर तैयार किए गए हैं। यानी चक्का किसी वाहन का तो स्टेय¨रग किसी का तो हेडलाइट किसी अन्य वाहन का। इसके साथ ही ठेला गाड़ी की तर्ज पर ट्राली तैयार कर इस पर गिट्टी, सरिया, सीमेंट सहित अन्य सामान लेकर बगैर रोक-टोक के चल रहे हैं। सबसे अहम तो यह है कि इन वाहनों को जांचने की कभी जहमत नहीं उठाई गई। यह जुगाड़ की गाड़ियां पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी