सड़क पर मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने से लगा जाम

कोतवाली क्षेत्र के पांडेय मोड़ के पास शनिवार की दोपहर।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:33 PM (IST)
सड़क पर मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने से लगा जाम
सड़क पर मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने से लगा जाम

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : कोतवाली क्षेत्र के पांडेय मोड़ के पास शनिवार की दोपहर तहसील की ओर जा रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर एनएच-24 पर पलट गई। इससे घंटा तक जाम लगा रहा। नगर पालिका के कर्मियों ने जेसीबी से मिट्टी हटवाया तब जाकर जाम खत्म हुआ।

क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी का अवैध परिवहन हो रहा है। मिट्टी लदा ट्रैक्टर तेज रफ्तार में जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का ट्राली अचानक ऊपर उठ गया। चालक द्वारा ब्रेक लगाने पर ट्राली बीच सड़क पर पलट गई। ट्राली के पीछे सड़क के किनारे खड़े आटो सहित उसमें बैठे लोग बाल बाल-बच गए। ट्रैक्टर पर लदी मिट्टी सड़क पर पसर गई। इससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोगों ने कहा कि पांडेय मोड़ पर पुलिस पिकेट होने कर बाद भी तेज रफ्तार में बिना नंबर के मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी