निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराना अब होगा आसान

जागरण संवाददाता गाजीपुर निर्वाचन आयोग द्वारा अपने पुराने पोर्टल को बदला जा रहा है। इससे य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:31 PM (IST)
निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराना अब होगा आसान
निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराना अब होगा आसान

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : निर्वाचन आयोग द्वारा अपने पुराने पोर्टल को बदला जा रहा है। इससे यह और सुविधाजनक हो जाएगा। जनपद स्वीप कोआर्डिनेटर डा. अमित यादव ने बताया कि निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराना, संशोधन कराना, मतदाता सूची से संबंधित किसी शिकायत को दर्ज कराने के लिए नवीन पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक सीधे तौर पर अपनी बात रख सकते हैं। समस्याओं से निदान पा सकते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में निर्वाचन के माध्यम से राष्ट्र के नागरिक शासन सत्ता में प्रतिभाग करते हैं, इसके लिए आवश्यक है कि मतदाता सूची में उसका वास्तविक नाम पता दर्ज हो और यदि उसमें कोई त्रुटि हो तो उसे सरल प्रक्रिया अपनाते हुए दूर किया जा

सके। इसी ²ष्टिकोण से निर्वाचन आयोग ने बदले गये पोर्टल की सूचना जन-जन तक पहुंचाने और आनलाइन माध्यम से जनता को मतदाता सूची से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी प्रकार के फार्मों का आनलाइन भरा जाना जैसे- फार्म 6, 6 को, 7, 8 और 8 संभव होगा। मतदाता सूची में नाम सर्च करना और निर्वाचन संबंधित सूचनाएं उपलब्ध होंगी।

chat bot
आपका साथी