किसानों को मुआवजा संबंधित दी जानकारी

सैदपुर : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारी की ओर से शनिवार को क्षेत्र के गोपालपुर गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Dec 2017 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 30 Dec 2017 07:30 PM (IST)
किसानों को मुआवजा संबंधित दी जानकारी
किसानों को मुआवजा संबंधित दी जानकारी

सैदपुर : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारी की ओर से शनिवार को क्षेत्र के गोपालपुर गांव स्थित रामलीला मैदान में शिविर लगाकर किसानों को मुआवजा संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि 600 काश्तकारों की जमीन अधिग्रहित की जानी है। काश्तकारों के गाटा संख्या का प्रकाशन हुआ है। कुछ काश्तकारों का गाटा संख्या प्रकाशित नहीं हो पाया है। उन्होंने सभी गाटा संख्या ग्रामीणों को नोट कराने के साथ ही बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल अजीत ¨सह से मिलकर थ्री-डी गजट के अनुसार अपनी फाइल तैयार कराएं ताकि शीघ्र उनके खाता में मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके। जिन लोगों का नाम प्रकाशित नहीं हो पाया है और रकबा प्रभावित हो रहा है वे लोग सक्षम अधिकारी के यहां प्रार्थनापत्र दें ताकि उन्हें भी मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा सके। इस मौके पर लाइज¨नग आफिसर विनोद ¨सह, एचएन यादव, लेखपाल अजीत ¨सह, कानूनगो रामायण, अधिवक्ता मनीष तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी