छात्राओं को यूपी काप की दी जानकारी

जासं दिलदारनगर (गाजीपुर) नगर के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में गुरुवार को थाना प्रभारी जयश्याम शुक्ला ने बच्चों को यूपी काप एप की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने भी एप के महत्व व सुरक्षा संबंधित सवाल किए तो थाना प्रभारी ने बारी-बारी सभी का जवाब देकर उनके जिज्ञासा को शांत किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 10:11 PM (IST)
छात्राओं को यूपी काप की दी जानकारी
छात्राओं को यूपी काप की दी जानकारी

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : नगर के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में गुरुवार को थाना प्रभारी जयश्याम शुक्ला ने बच्चों को यूपी काप एप की जानकारी दी। छात्र-छात्राओं ने भी एप के महत्व व सुरक्षा संबंधित सवाल किए तो थाना प्रभारी ने बारी-बारी सभी का जवाब देकर उनके जिज्ञासा को शांत किया। थाना प्रभारी ने कहा कि इससे वाहनों की चोरी होने अथवा साइबर क्राइम की घटना होने, छेड़खानी, बदसलूकी जैसी घटनाओं पर तत्काल मदद मिल सकेगी। इस ऐप के माध्यम से लोग बिना थाने का चक्कर लगाए शिकायत आनलाइन दर्ज करा सकते हैं। प्रबंधक अरुणेश कुमार, प्रधानाचार्या आशीष त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव, अनिल पटेल, सतीश आदि थे।

chat bot
आपका साथी