सल्फर व मैग्नीज के बारे में दी जानकारी

गाजीपुर : दैनिक जागरण द्वारा चलाया जा रहे आधुनिक अन्नदाता कार्यक्रम के तहत किसान बढ़-चढ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Feb 2018 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 03 Feb 2018 08:32 PM (IST)
सल्फर व मैग्नीज के बारे में दी जानकारी
सल्फर व मैग्नीज के बारे में दी जानकारी

गाजीपुर : दैनिक जागरण द्वारा चलाया जा रहे आधुनिक अन्नदाता कार्यक्रम के तहत किसान बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस समय राजकीय बालिका इंटर कालेज में चौथे बैच का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के चौथे दिन किसानों को प्रशिक्षक फरहान सिद्दीकी ने पोटैशियम, सल्फर व मैग्नीज के बारे में बताया।

इस दौरान किसानों ने खुद पांच-पांच का ग्रुप बनाकर लैब में प्रैक्टिकल कर मिट्टी जांच करना सीखा। प्रशिक्षण में जानकारी देने के बाद उन्हें लैब में मिट्टी जांच करने का प्रैक्टिकल भी कराया जा रहा है।

पांचवे बैच का प्रशिक्षण मंगलवार से

- मृदा परीक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा। इस बैच का प्रशिक्षण कृषि भवन बंशीबाजार में दिया जाएगा। प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण पांच दिन तक चल रहा है। किसानों को पांचों दिन प्रशिक्षण लेना होगा। अगर कोई किसान पहले दिन नहीं आ सका तो उसे अगले दिन प्रशिक्षण में शामिल नहीं किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर यह अंतिम बैच का प्रशिक्षण होगा। दैनिक जागरण के जिला कार्यालय में पंजीकरण कराने वाले सभी किसान इसमें शामिल हो सकते हैं। इसके बाद यह प्रशिक्षण तहसील मुख्यालयों पर कराया जाएगा। इसमें दैनिक जागरण के तहसील कार्यालय में पंजीकरण कराने वाले किसान शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी