एक्सपोर्ट कानक्लेव प्रदर्शनी में देशी उत्पादों ने जमाया रंग

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर वाणिज्य उत्सव के क्रम में रविवार।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:28 PM (IST)
एक्सपोर्ट कानक्लेव प्रदर्शनी में देशी उत्पादों ने जमाया रंग
एक्सपोर्ट कानक्लेव प्रदर्शनी में देशी उत्पादों ने जमाया रंग

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर वाणिज्य उत्सव के क्रम में रविवार को जनपद स्तरीय एक्सपोर्ट कानक्लेव प्रदर्शनी का आयोजन जिला पंचायत परिसर में किया गया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के उत्पादों का स्टाल लगाया गया था, जिसमें गाजीपुर क्राफ्ट डेवलेपमेंट फेडरेशन बिशुनपुर कलां, सदगुरू ट्रेडर्स गाजीपुर घाट, ख्वाजा हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट, एमडी होम्यो लैब, जीएस हैंडीक्राफ्ट पहाड़पुर व अन्य उत्पादों के स्टाल लगाए गए थे। इसमें देशी उत्पादों ने खूब रंग जमाया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने इसका अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अतर्गत उत्पाद जूट वाल हैगिग को जेम पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने को कहा, जिससे अन्य विभागों द्वारा भी जेम पोर्टल के माध्यम से इस उत्पाद की खरीदारी की जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्ष गांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान जनपद मे पहली बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। यह जनपद कृषि प्रधान जनपद है। जिन क्षेत्रों में गाजीपुर पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रों में आगे बढ़ना यहां के उद्यमियों के लिए चुनौती है। उद्यमियों के मार्ग दर्शन के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के अधीन सभी विभागीय अधिकारी आपके सभी के सहयोग के लिए कृत संकल्पित हैं। उद्यमियों को व्यवसाय के पुराने ट्रेंड को बदलना होगा और आनलाइन नेटवर्किंग के क्षेत्र में आगे आना होगा। उन्होंने व्यापारियों का आह्वांन किया कि नये-नये व्यवसाय के लिए सकरात्मक ²ष्टिकोण के साथ आगे बढ़ें। सरिता अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का उद्देश्य एक ही है कि किस तरह से भारत के लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करें। इसी उद्देश्य से यह जनपद स्तरीय एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। कार्यक्रम में राजेश कुमार चौधरी सहायक निदेशक एमएसएमई वाराणसी, जिला अग्रणी प्रबंधक सूरज कांत, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी डा. शैलेंद्र दुबे ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में उद्यमियों को जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद के प्रमुख उद्यमियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हे सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद एवं आभार उपायुक्त उद्योग जिला उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अजय कुमार गुप्त ने किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा, उद्यमी वशिष्ठ सिंह यादव, निर्गुन दास केसरी, बीके राना सहायक निदेशक एमएसएमई, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं जनपद के अन्य उद्यमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी