हार के बाद भी भारतीय टीम ने जीता दिल

टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:37 PM (IST)
हार के बाद भी भारतीय टीम ने जीता दिल
हार के बाद भी भारतीय टीम ने जीता दिल

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार से खिलाड़ी निराश तो हुए, लेकिन भारतीय टीम के अब तक के सफर को सभी ने सराहा। तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच को लेकर अभी भी लोगों में उम्मीदें कायम है। करमपुर स्थित ठाकुर मेघबरन सिंह हाकी स्टेडियम में छुट्टी पर आए हाकी इंडिया टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल के साथ अभ्यास करने वाले खिलाड़यों ने प्रोजेक्टर पर मैच देखा। टीम इंडिया द्वारा दो गोल करने को लेकर खिलाड़ी उत्साहित रहे। अंत में हार मिलने के बावजूद राजकुमार पाल ने टीम को प्रदर्शन व खिलाड़ियों की मेधा को सराहा।

टोक्यो ओलंपिक में करमपुर स्टेडियम का खिलाड़ी ललित उपाध्याय भारतीय हाकी टीम की तरफ से खेल रहा है। ललित उपाध्याय व राजकुमार पाल एक साथ टीम इंडिया में हाकी खेलते हैं। राजकुमार का चयन ओलंपिक टीम में न होने के कारण वह छुट्टियों पर घर आए हैं और प्रतिदिन करमपुर स्टेडियम में पहुंचकर अभ्यासरत खिलाड़ियों को हाकी के गुर सिखाते हैं। टीम की हार के बाद राजकुमार ने बातचीत में कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है। कोई एक टीम ही जीत सकती है, लेकिन भारतीय टीम का ओलंपिक में सफर शानदार रहा। स्टेडियम में प्रोजेक्टर पर खिलाड़ियों को मैच देखने की व्यवस्था किए अनिकेत सिंह व आशुतोष सिंह ने कहा कि टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।

chat bot
आपका साथी