साइबर फ्राड होने पर तुरंत 155260 करें डायल

साइबर फ्राड होने पर तुरंत 155260 डायल करें ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:17 PM (IST)
साइबर फ्राड होने पर तुरंत 155260 करें डायल
साइबर फ्राड होने पर तुरंत 155260 करें डायल

जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर) : साइबर फ्राड में आर्थिक नुकसान झेलने वालों के लिए पुलिस विभाग ने एक आसान मदद का रास्ता खोला है। साइबर फ्राड में आर्थिक क्षति होने पर तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 155260 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। अपने साथ फ्राड होने की जानकारी होने के बाद जितनी जल्दी इस नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी पैसे की रिकवरी की संभावना उतनी ही अधिक रहेगी। क्षेत्राधिकारी सैदपुर बलिराम प्रसाद ने बताया कि इस समय डिजिटल लेनदेन और मोबाइल बैंकिग की वजह से लोगों में इसका प्रयोग बढ़ा है। पेपरलेस मनी ट्रांजैक्शन की वजह से अपराधियों द्वारा आर्थिक साइबर फ्राड की वारदातें भी बढ़ी हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के अंतर्गत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 155260 शुरू किया है। इस हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत में पीड़ित व्यक्ति से जरूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस एफआइआर दर्ज करती है। शिकायतकर्ता को अपने पूरे जानकारी के साथ नि:संकोच सारे जानकारी उपलब्ध कराने चाहिए। ऐसे शिकायतों के संचालन के लिए यूपी 112 का एक सक्षम काल सेन्टर स्थापित किया गया है। जहां तैनात पुलिसकर्मी चौबीस घंटे आपकी शिकायत दर्ज करते हैं। लोगों को जागरूक करते हुए सीओ ने कहा कि बैंकिग एवं एटीएम सेवा लेते समय हमेशा सावधानी बरतें। किसी को भी अपने एटीएम पिन, ओटीपी या सीवीवी नंबर न बताएं।

chat bot
आपका साथी