सड़क किनारे संचालित होती हैं अवैध बालू-गिट्टी की दुकानें

जागरण संवाददाता बारा (गाजीपुर) ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर बारा से भदौरा तक बालू गिट्टी की अवैध दुकानें चल रही हैं। इससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। सड़क के किनारे दोनों तरफ बालू लदे ट्रक खड़ा रहते हैं। राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। मार्ग पर बालू-गिट्टी होने से फिसलकर आए दिन दो पहिया वाहनों के चालक गिरकर घायल होते रहते हैं। रविवार को सड़क पर गिरे बालू पर बाइक का टायर फिसलने से देवर-भाभी गिरकर घायल हो गए। इस तरह आए दिन हादसे होते रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:49 PM (IST)
सड़क किनारे संचालित होती हैं अवैध बालू-गिट्टी की दुकानें
सड़क किनारे संचालित होती हैं अवैध बालू-गिट्टी की दुकानें

जागरण संवाददाता, बारा (गाजीपुर) : ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर बारा से भदौरा तक बालू, गिट्टी की अवैध दुकानें चल रही हैं। इससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। सड़क के किनारे दोनों तरफ बालू लदे ट्रक खड़ा रहते हैं। राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। मार्ग पर बालू-गिट्टी होने से फिसलकर आए दिन दो पहिया वाहनों के चालक गिरकर घायल होते रहते हैं। रविवार को सड़क पर गिरे बालू पर बाइक का टायर फिसलने से देवर-भाभी गिरकर घायल हो गए। इस तरह आए दिन हादसे होते रहते हैं।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बारा में बस स्टैंड के पश्चिम बालू के ढेर लगे होने से प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। अक्सर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी आते-जाते हैं लेकिन सड़क किनारे अवैध ढंग से दुकान चलाने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। गांव निवासी इरफान खां सोनू, जुबैर खां, ओमकार यादव, अरशद खां, आजाद खां आदि ने बताया कि ताड़ीघाट-बारा सड़क किनारे बालू, गिट्टी की दुकाने हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। करीब आधा किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ बालू लदे ट्रक खड़े रहते हैं। पांच माह पूर्व सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई थी। बताया जाता है कि बिहार प्रांत से आने वाले बालू लदे ट्रक बारा में घंटों खड़ा रहते हैं। माफियाओं से लोकेशन लेने के बाद ही वे आगे की ओर बढ़ते हैं।

chat bot
आपका साथी