एसडीएम के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त

तहसील क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव स्थित प्राचीन शिवालय।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:22 PM (IST)
एसडीएम के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त
एसडीएम के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : तहसील क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव स्थित प्राचीन शिवालय पर मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल के नेतृत्व में चल रही भूख हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गई। नायब तहसीलदार चंद्र शेखर वर्मा ने उपजिलाधिकारी से ग्राम प्रधान से वार्ता कराई। उपजिलाधिकारी ने पोखरे का पट्टा रोकने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हो गए। भूख हड़ताल पर बैठे प्रधान प्रतिनिधि अनिल ने कहा कि बीते 13 सितंबर 2021 को पट्टा समाप्ति की तिथि से पूर्व 29 अगस्त 2021 से ही लगातार तालाब की खोदाई एवं मरम्मत कार्य होने तक पुन: पट्टा नहीं करने को लेकर आवेदन दिया गया था। फिर भी तहसील अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कारवाई नहीं की गई।बीते 25 अक्टूबर को तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने पोखरा पट्टा शिविर की तिथि घोषित कर दी। इसे रोकवाने के लिए हम लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए। जामवंत, महेंद्र सिंह, रामकेश, विद्यानिवास उपध्याय, रामचंद्र यादव आदि थे।

chat bot
आपका साथी