अनियंत्रित ट्रक घुसने से मकान क्षतिग्रस्त

कोतवाली क्षेत्र के राजपुर पोखरा मोहल्ला के बाहर स्थित बिजली के खंभे को तोड़ते हुए अनियंत्रित ट्रक एक मकान के अंदर जा घुसा। इस घटना में मकान पूरी तरह धरासाई हो गया। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:28 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रक घुसने से मकान क्षतिग्रस्त
अनियंत्रित ट्रक घुसने से मकान क्षतिग्रस्त

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : कोतवाली क्षेत्र के राजपुर पोखरा मोहल्ला के बाहर स्थित बिजली के खंभे को तोड़ते हुए अनियंत्रित ट्रक एक मकान के अंदर जा घुसा। इससे मकान का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज के बाद अनहोनी की आशंका के बीच आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। संयोग अच्छा रहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

नगर में नो-इंट्री के बावजूद धड़ल्ले भारी वाहनों का आवागमन जारी है। शाम करीब साढ़े तीन बजे स्टेशन बाजार से गाजीपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर राजपुर मोहल्ला निवासी गुरु नारायण राम मकान के बाहर लगे बिजली के खंभे से टकराते हुए मकान में जा घुसा। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ चालक को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक वाराणसी जनपद के धरहरा गांव निवासी मनोज कुमार को हिरासत में ले लिया।

chat bot
आपका साथी