उद्यान विभाग दे रहा शुगर फ्री आलू बीज

जागरण संवाददाता गाजीपुर जिला उद्यान विभाग पहली बार किसानों के लिए शुगर फ्री आलू बीज लेक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:31 PM (IST)
उद्यान विभाग दे रहा शुगर फ्री आलू बीज
उद्यान विभाग दे रहा शुगर फ्री आलू बीज

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जिला उद्यान विभाग पहली बार किसानों के लिए शुगर फ्री आलू बीज लेकर आया है। इसका वितरण शनिवार से किया जाएगा। लाल व सफेद दोनों आलू बीज उपलब्ध हैं। एक हजार रुपये प्रति क्विटल अनुदान के बाद आलू बीज का मूल्य 2080 रुपये प्रति क्विटल है।

जिला उद्यान विभाग हर वर्ष किसानों को उन्नत किस्म का आलू बीज उपलब्ध कराता है। इस बार शुगर फ्री आलू बीज लाया गया है। आलू के वर्तमान बाजार भाव को लेकर भले ही किसान मायूस हैं, लेकिन बोआई के प्रति उत्साहित हैं। जिले में तकरीबन 12 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में आलू का बोआई की जाती है। हालांकि बाजार भाव को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस वर्ष आलू का रकबा नहीं बढ़ेगा। इस बार शासन ने आम किसानों को नया बीज मुहैया हो सके इसके लिए जिले में बीज उत्पादन कराने की योजना बनाई है। जिला उद्यान विभाग इस बार एक हजार रुपये अनुदान पर 2080 रुपये प्रति क्विटल के हिसाब से आलू बीज किसानों को उपलब्ध कराएगा। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किसानों को आलू बीज वितरित किया जाएगा।

------- : इस बार शुगर फ्री आलू बीज लाया गया है। किसानों को खतौनी लेकर आना होगा। उद्यान विभाग से इसका वितरण किया जा रहा है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बीज दिया जाएगा।

- डा. शैलेद्र दुबे, जिला उद्यान अधिकारी।

chat bot
आपका साथी