ओलंपिक में हाकी टीम के बेहतर प्रदर्शन पर करमपुर में मनी खुशी

टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:19 PM (IST)
ओलंपिक में हाकी टीम के बेहतर प्रदर्शन पर करमपुर में मनी खुशी
ओलंपिक में हाकी टीम के बेहतर प्रदर्शन पर करमपुर में मनी खुशी

जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर) : टोक्यो में चल रहे ओलंपिक में भारतीय हाकी टीम ने द ग्रेट ब्रिटेन को हराकर चार दशक बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई तो जिले में भी जश्न का माहौल रहा। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम की जीत की खुशी करमपुर स्थित ठाकुर मेघबरन सिंह हाकी स्टेडियम मनाई गई। अब पदक जीतने की उम्मीदें हाकी खिलाड़ियों से बढ़ गई है।

सोमवार की सुबह अभ्यास करने करमपुर स्टेडियम में आए खिलाड़ियों ने भारतीय हाकी टीम की जीत पर खुशी मनाई। करमपुर के लिए यह जीत खास है क्योंकि करमपुर स्टेडियम में खेलने वाला खिलाड़ी ललित उपाध्याय भारतीय हाकी टीम का हिस्सा हैं। करमपुर स्टेडियम के कोच इंद्रदेव राजभर ने बताया कि भारतीय हाकी टीम का ओलंपिक में शानदार इतिहास रहा है। आठ बार भारतीय टीम ओलंपिक चैंपियन रह चुकी है। मेजर ध्यानचंद व बलवीर सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया को अपने कौशल का लोहा मनवाया है। कोच ने कहा कि इस बार हमें उम्मीद है कि भारतीय हाकी टीम देश को पदक दिलवाएगी।

chat bot
आपका साथी