पशु आरोग्य मेले में 310 पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

भांवरकोल (गाजीपुर) क्षेत्र के कुंडेसर स्थित कृषिभवन परिसर में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर एवं मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अलका रय ने गोपूजन और पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:03 PM (IST)
पशु आरोग्य मेले में 310 पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
पशु आरोग्य मेले में 310 पशुओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

जासं, भांवरकोल (गाजीपुर) : क्षेत्र के कुंडेसर स्थित कृषि भवन परिसर में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर एवं मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अलका राय ने गोपूजन और पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान 288 बड़े एवं 52 छोटे पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर कृमिनाशक एवं अन्य दवाएं वितरित की गई।

वक्ताओं न कहा कि सरकार किसानों की आय दूना करने के प्रति कृत संकल्पित है और इस दिशा में अग्रसर है। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आर प्रसाद ने पशुपालकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही टीकाकरण, बीमार पशुओं के लिए सही तरीके से उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, बकरी पालन, कुक्कुट पालन, पशुधन बीमा योजना, गो संरक्षण, गो आश्रय स्थल से संबंधित योजना की जानकारी दी। डा. सचिन कुमार सिंह, डा. हरिवंश सिंह, डा. राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह, सच्चिदानंद राय, रवींद्रनाथ राय, विनोद राय, सतीश राय, शुभम तिवारी आदि रहे। अध्यक्षता महेंद्रनाथ राय तथा संचालन अरविन्द कुमार सिंह यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी