स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:59 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन
स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 56 महिलाओं का बंध्याकरण और 538 महिलाओं को अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन लगाया गया।

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी क्रम में खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है, जिसमें दंपती को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक किया जाता है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके वर्मा ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए थे। इस दौरान जनपद में चार नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 56 महिलाओं का बंध्याकरण । इसके अलावा दिवस पर जिले भर में 538 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन, 244 आईयूसीडी, 23 पीपीआईयूसीडी को चुना और 1362 छाया गोली, 818 माला-एन निशुल्क वितरण किया गया। डा. वर्मा ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के सभी साधन निश्शुल्क रूप से उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य जनसंख्या को स्थिर करना है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस महीने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य नव दंपती को परिवार को सीमित रखने के विभिन्न अस्थायी साधनों के बारे में बताया जा रहा है। इसके साथ ही अलग-अलग तारीखों में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला व पुरुष नसबंदी कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक दंपती इस कैंप में पहुंच कर इसका निश्शुल्क लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी