आधे छात्रों ने भी नहीं किया छात्रवृत्ति आवेदन

दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन भरने की आज अंतिम तिथि है लेकिन अभी तक आधे छात्र-छात्राओं ने भी आवेदन नहीं किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:42 PM (IST)
आधे छात्रों ने भी नहीं किया छात्रवृत्ति आवेदन
आधे छात्रों ने भी नहीं किया छात्रवृत्ति आवेदन

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाइन भरने की आज अंतिम तिथि है, लेकिन अभी तक आधे छात्र-छात्राओं ने भी आवेदन नहीं किया है। यही नहीं, जितने आवेदन हुए हैं, उसे शत-प्रतिशत संबंधित विद्यालयों ने प्रमाणित कर अग्रसारित भी नहीं किया है। यदि आवेदन तिथि नहीं बढ़ी तो हजारों छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे। जनपद में वर्तमान में अब तक मात्र 26535 आवेदन पत्र ही भरे गए हैं, जो गत वर्ष की तुलना में काफी कम है। जनपद के अधिकांश छात्र-छात्राओं द्वारा अभी तक आवेदन पत्र नहीं भरा गया है।

वर्तमान शैक्षिक वर्ष में पिछड़ी जाति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं (बीए, बीएससी, बीकाम, बीएड, आईटीआई, पालिटेक्निक एवं अन्य सभी पाठ्यक्रम) के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि शासन द्वारा 21 अक्टूबर, 2021 तक निर्धारित की गयी है। इसके उपरांत छात्रवृत्ति वेबसाइट बंद हो जाएगी। शासन की मंशा के अनुसार नवंबर, 2021 में छात्रवृत्ति का वितरण किया जाना है। ऐसे में छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने की तिथि आगे बढ़ाया जाना संभव नहीं है। इस संबंध में जनपद के दशमोत्तर स्तर के सभी शिक्षण संस्थाओं व छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया गया है कि शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, 2021 तक व्यक्तिगत रुचि लेते हुए, ऐसे सभी पात्र छात्र-छात्राएं जिनके द्वारा शैक्षिक वर्ष 2021-22 में अध्ययन के लिए विद्यालय में प्रवेश ले लिया गया है, वह सभी छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करें, जिनके द्वारा निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं भरा जाएगा, वह छात्रवृत्ति योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

-------- : दशमोत्तर छात्रवृत्ति व फीस प्रतिपूर्ति आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा। जो भी छात्र-छात्राएं अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वह रात 12 बजे तक अवश्य कर लें। इसके बाद वेबसाइट बंद हो जाएगी।

- नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी