अपना वादा पूरा नहीं कर रही सरकार

अपना वादा पूरा नहीं कर रही सरकार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:41 PM (IST)
अपना वादा पूरा नहीं कर रही सरकार
अपना वादा पूरा नहीं कर रही सरकार

जासं, कासिमाबाद (गाजीपुर) : वेद बिहारी पोखरे पर सोमवार को हुई अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक सरकार की किसान विरोधी नीतियों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश व देश कि सरकार के किसान विरोधी नीतियों के कारण लगातार किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है। डा. स्वामीनाथन की रिपोर्ट आज तक लागू नहीं हुई जिससे किसानों को अपूरणीय क्षति हो रही है। इन सभी मुद्दों को लेकर किसान सभा 10 अगस्त से 15 अगस्त तक जन जागरण अभियान चलाएगा। अंतिम दिन जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा जाएगा। इसके बाद सितंबर माह में तीन सितंबर को क्रमिक भूख हड़ताल और चार सितंबर को बिजली विभाग व तहसील के भ्रष्टाचार को लेकर कासिमाबाद तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक के अंत में सचिव मंडल की बैठक हुई जिसमें अशोक कुमार मिश्रा को जिला मंत्री चुना गया। बैठक में जिलाध्यक्ष जनार्दन राम, राजदेव यादव, रामकेवल यादव, सुरेंद्र राम, अशोक मिश्रा, घूरा यादव, प्रेम नारायण पांडेय, उदय शंकर यादव, संजय कुमार, नंदलाल शर्मा, लोरिक यादव, राजीव सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता रामाकांत पांडेय ने की।

chat bot
आपका साथी