जनपदवासियों को समर्पित राजकीय मेडिकल कालेज

महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोमवार को जनपवासियों को समर्पित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका आनलाइन लोकार्पण किया। इस दौरान टीवी स्क्रीन पर पीएम का भाषण सुनने के लिए बेसब्री से वहां मौजूद लोग इंतजार भी करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:30 PM (IST)
जनपदवासियों को समर्पित राजकीय मेडिकल कालेज
जनपदवासियों को समर्पित राजकीय मेडिकल कालेज

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोमवार को जनपवासियों को समर्पित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका आनलाइन लोकार्पण किया। इस दौरान टीवी स्क्रीन पर पीएम का भाषण सुनने के लिए बेसब्री से वहां मौजूद लोग इंतजार भी करते रहे। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि गाजीपुर में मेडिकल कालेज बन जाने से 100 डाक्टर प्रतिवर्ष मिलने लगेंगे, जिससे जिले में चिकित्सकों की कमी नहीं रह जाएगी। इस सरकार में अब तक प्रदेश में 32 मेडिकल कालेज खोले गए हैं, ये सभी मेडिकल कालेज पीपीपी माडल पर तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वच्छता कार्यक्रम अभियान लागू किए जाने से पूरे भारत मे कई बीमारियों में कमी आई है। मेडिकल कालेज के साथ ही मिडवाईफ नर्सिग का कोर्स भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए इस जनपद मे भी मिडवाइफ नर्सिग के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज को निर्देशित किया गया है। हमारी सरकार का 'एक जिला एक मेडिकल कालेज का सपना' है जो प्रदेश में शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। जनपद प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, सहकारिता राज्य मंत्री डा. संगीता बलवंत, विधायक अलका राय, विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने भी संबोधित किया। इसमें अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह, जमानियां विधायक सुनीता सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह एवं पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

फोटो : 28 सी।

आपसी विवाद में मुझे चोट लगी है। कई दिन से अस्पताल में भर्ती हूं। मेडिकल कालेज बनने के बाद कुछ सुविधाएं बढ़ी हैं, लेकिन अभी और बेहतर करने की जरूरत है, ताकि लोगों को अधिक लाभ मिल सके।

- रामसेवक राम, सरैयां-सादात। : मेरी कमर में गंभीर चोट है। पहले यहां अच्छा उपचार नहीं होता था, लेकिन मेडिकल कालेज बन जाने के बाद अब सुविधा मिलने लगी है। कम पैसे में ही उपचार हो रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में बहुत खर्च होता है ।

- दुखनी देवी, सराय गोकुल। : मैं कई दिन से उल्टी व दस्त से पीड़ित हूं। मेडिकल कालेज के अधीन चल रहे जिला अस्पताल में ठीक से उपचार हो रहा है। पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। यहां चिकित्सकों की कमी अब पूरी हो जाएगी।

- ऋषि दुबे, रजागंज। : मैं काफी दिन से रक्त की कमी से जूझ रहा हूं। अभी मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं। मेडिकल कालेज से चिकित्सा सुविधा और बढि़या हो जाएगी।

- अशोक सिंह, मालगोदाम। : मुझे कमजोरी महसूस हो रही थी। जांच में पता चला कि रक्त की कमी है। अभी मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करा रहा हूं। मेडिकल कालेज होने से अब रोगियों को अन्य शहरों में नहीं जाना होगा।

- दीपक यादव, डहन सैदपुर।

chat bot
आपका साथी