बीआरसी सदर पर बंटा 277 दिव्यांग छात्रों को उपकरण

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को विद्यालय।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:56 PM (IST)
बीआरसी सदर पर बंटा 277 दिव्यांग छात्रों को उपकरण
बीआरसी सदर पर बंटा 277 दिव्यांग छात्रों को उपकरण

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को विद्यालय जाने में सक्षम बनाने के लिए उपकरण वितरण ब्लाक संसाधन केंद्र, सदर पर किया गया। इसमें 29 ट्राईसाइकिल, 48 व्हील चेयर, 21 वैशाखी, 47 कैलीपर, 14 सीपी चेयर, 82 श्रवण यंत्र, 32 ब्रेल किट, 8 रोलेटर, 35 एमआर किट 277 बच्चों में वितरण किए गए।

मुख्य अतिथि के जिला दिव्यांगजन अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को ही उपकरण एवं उपस्कर उपलब्ध कराता है, इस लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अध्ययनरत बच्चों का उपकरण एवं उपस्कर दिलाया जाना शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु उत्कृष्ट प्रयास है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने दिव्यांग बच्चों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया। दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा समाज में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों से कमतर न आंके। इनमें अक्षमता एक है कितु सक्षमता अनेक है। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा नरेन्द्र कुमार ने दिव्यांग बच्चों को विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को सभी तक पहुंचाने के लिए पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बिरनो अविनाश राय, खंड शिक्षा अधिकारी सदर प्रीति गोयल एवं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी लाइन सदर के अध्यापकगण तथा जनपद में कार्यरत समस्त विशेष शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अनुपम गुप्ता ने किया।

chat bot
आपका साथी