मतदाता बनने के लिए छात्राओं को किया जागरूक

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार.

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:49 PM (IST)
मतदाता बनने के लिए छात्राओं को किया जागरूक
मतदाता बनने के लिए छात्राओं को किया जागरूक

गाजीपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को छात्राओं को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया। जनपद स्वीप कोआर्डिनेटर डा. अमित यादव ने आफलाइन एवं आनलाइन दोनों तरीकों से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए समझाया। गूगल प्ले-स्टोर से वोटर हेल्प लाइन एप डाउनलोड कर घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का प्रदर्शन छात्राओं के समक्ष कर उन्हें इसकी जानकारी प्रदान की गई। रेंजर्स प्रभारी डा. शिवकुमार ने युवा मतदाताओं से अपील की कि वह अपने गांव एवं मोहल्लों में नव विवाहित महिलाओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आनलाइन तरीके की जानकारी प्रदान कर इस अभियान को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।

chat bot
आपका साथी