अब ई-सेवा केंद्र से आनलाइन प्राप्त करें न्यायालय की सूचना

जगरण संवाददाता गाजीपुर न्यायालय संबंधित किसी भी जानकारी के लिए लोगों को अब भटकना नहीं प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:52 PM (IST)
अब ई-सेवा केंद्र से आनलाइन प्राप्त करें न्यायालय की सूचना
अब ई-सेवा केंद्र से आनलाइन प्राप्त करें न्यायालय की सूचना

जगरण संवाददाता, गाजीपुर : न्यायालय संबंधित किसी भी जानकारी के लिए लोगों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें पूरी जानकारी एक क्लिक पर आनलाइन उपलब्ध होगी। इसके लिए जिला न्यायालय में ई-सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा। इस केंद्र से वादकारियों को वाद की स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त करने और निर्णयों और आदेशों की प्रतियां भी प्राप्त हो सकती हैं।

यह केंद्र मामलों की ई-फाइलिग में भी सहायता प्रदान करने सहित आम आदमी और न्याय तक पहुंचने के उसके अधिकार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। पहले लोगों को न्यायालय संबंधित कोई भी जानकारी लेने के लिए अधिवक्ताओं का चक्कर लगाने के साथ रिकार्ड रूम भी खंगालना पड़ता था। मुख्यालय तक भाग-दौड़ करनी पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें ई-सेवा केंद्र से आनलाइन ही पूरी जानकारी मिल जा रही है। हालांकि पहले लोगों में इसके प्रति जागरुकता की कमी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे बढ़ रही है।

ई-सेवा केंद्र में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

- वाद की स्थितिए सुनवाई की अगली तारीख और अन्य विवरणों के बारे में पूछताछ को संचालित करना।

- प्रमाणित प्रतियों के लिए आनलाइन आवेदन सुकर बनाना।

- याचिकाओं की ई²फाइलिग को सुकर बनाने के लिए याचिकाओं की हार्ड कॉपी की स्कैनिग से लेकर ई²सिग्नेचर जोडनाए सीआईएस में उनको अपलोड करना और दायरा संख्या उत्पन्न करना।

- ई-भुगतान व ई-स्टाम्प पेपर की आनलाइन खरीद में सहायता करना।

- आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर के लिए आवेदन करने और प्राप्त करने में सहायता करना।

- एंड्राइड और आइओएस के लिए ई-कोर्ट के मोबाइल एप को डाउनलोड करने में सहायता करना और प्रचार करना।

- जेल में रिश्तेदारों से मुलाकात के लिए ई-मीटिग की बुकिग में सहायता देना।

- अवकाश पर न्यायाधीशों के बारे में पूछताछ का संचालन करना।

-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति और उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति से निश्शुल्क विधिक सेवाओ का लाभ लेने के लिए लोगों को मार्गदर्शन करता है।

- वर्चुअल न्यायालयों में यातायात चालान के निस्तारण की सुविधा प्रदान करना और साथ ही यातायात चालान और अन्य छोटे अपराधों का आनलाइन शमन करना।

-अदालती सुनवाई का वीडियो कान्फ्रेंस की व्यवस्था कराने और आयोजन कराने के तरीके की व्याख्या करना।

-ई-मेल व्हाट्सएप या किसी अन्य उपलब्ध तरीके के माध्यम से न्यायिक आदेशों व निर्णयों की सॉफ्ट प्रतियां प्रदान करना। वर्जन

न्यायालय परिसर में स्थापित ई-सेवा केंद्र लोगों के लिए काफी लाभकारी है। यहां पहुंचकर न्यायालय से जुड़ी जानकारी आनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं।

संदीप कुमार चौबे, सिस्टम आफिसर, ई-सेवा केंद्र।

chat bot
आपका साथी