चार वर्गों में होगी सामान्य ज्ञान, गणित, निबंध प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता गाजीपुर साहित्य चेतना समाज की बैठक गुरुवार को संयोजक विद्युत प्रकाश के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:20 PM (IST)
चार वर्गों में होगी सामान्य ज्ञान, गणित, निबंध प्रतियोगिता
चार वर्गों में होगी सामान्य ज्ञान, गणित, निबंध प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, गाजीपुर : साहित्य चेतना समाज की बैठक गुरुवार को संयोजक विद्युत प्रकाश के आवास पर हुई। संस्था की ओर से होने वाली प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की गई। संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने बताया कि सामान्य ज्ञान, गणित, निबंध, चित्रकला एवं विचार-अभिव्यक्ति (हिदी व अंग्रेजी माध्यम) प्रतियोगिता होगी। गाजीपुर नगर एवं जंगीपुर में प्रतियोगिताएं चार वर्गों में होंगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह, मध्यम वर्ग में कक्षा सात से नौ तक, ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ से 12 एवं वरिष्ठ वर्ग में स्नातक व इससे ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। चयनित प्रतिभागियों को संस्था के 37वें वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं गाजीपुर गौरव सम्मान समारोह में स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन-पत्र के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। प्रतियोगिता प्रभारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता के लिए कनिष्ठ वर्ग के लिए खेल, मध्यम वर्ग के लिए प्रदूषण, ज्येष्ठ वर्ग के लिए मीडिया एवं वरिष्ठ वर्ग के लिए भारतीय संस्कृति शीर्षक निर्धारित किया गया है। चित्रकला प्रतियोगिता के लिए कनिष्ठ वर्ग के लिए आओ स्कूल चलें, मध्यम वर्ग हेतु पढ़ें बेटियां-बढ़ें बेटियां, ज्येष्ठ वर्ग हेतु अनेकता में एकता -भारत की विशेषता विषय तय किया गया। अरविद कन्नौजिया, सुनील गुप्ता, अवधेश कुमार, अंकित गुप्ता, अनमोल मद्धेशिया, आलोक सिंह, अरविद कुशवाहा, विद्युत प्रकाश, अभिषेक मद्धेशिया आदि थे। संचालन विद्युत प्रकाश ने किया।

chat bot
आपका साथी