दुर्दशा पर आंसू बहा रहा अंत्येष्टि स्थल

जागरण संवाददाता जमानियां (गाजीपुर) बड़ेसर गांव के दैत्रवीर बाबा मंदिर के पास गंगा किनार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:08 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:04 AM (IST)
दुर्दशा पर आंसू बहा रहा अंत्येष्टि स्थल
दुर्दशा पर आंसू बहा रहा अंत्येष्टि स्थल

जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर) : बड़ेसर गांव के दैत्रवीर बाबा मंदिर के पास गंगा किनारे स्थित अंत्येष्टि स्थल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले लोगों को तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने कई बार नगरपालिका, जिला प्रशासन सहित सिचाई विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान की गुहर लगाई लेकिन आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

अंत्येष्टि स्थल पर घाट और सीढ़ी, शेड और बिजली की व्यवस्था नहीं होने शव की अंत्येष्टि के लिए पहुंचने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। घाट मिट्टी का होने के कारण बारिश हो जाने से कीचड़ से सन जाता है। फिसलन के कारण प्रतिदिन लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। बैठने के लिए मात्र तीन सीमेंटेड बेंच होने से लोग इधर उधर बैठते हैं। सीढ़ी न होने से नदी में उतरने में परेशानी होती है।जबकि सिचाई विभाग द्वारा मंदिर के बगल में पक्का घाट का निर्माण कराया गया है लेकिन अंत्येष्टि स्थल के पास घाट का निर्माण नहीं होने से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। यहां अंतिम संस्कार के लिए नगर सहित पड़ोसी जनपद चंदौली तथा बिहार के कैमुर जनपद से प्रतिदिन दर्जन की संख्या में लोग पहुंचते हैं। बीते वर्ष नगर पालिका के सभासदों ने घाट पर प्रकाश व्यवस्था के लिए पत्रक सौंपा था। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनन्जय मौर्य, प्रधान नवीन कुमार, प्रधान कृष्णानंद, शंकर शर्मा, डा. वीएस पांडेय, प्रधान रविनंदन आदि ने बताया कि बड़ेसर घाट पर शेड, सीढ़ी और प्रकाश की मांग वर्षों से की जा रही है। सिचाई निर्माण खंड वाराणसी के सहायक अभियंता फूलचंद्र मौर्य ने बताया कि घाट के लिए विभाग के पास बजट नहीं है।

chat bot
आपका साथी